रेल रोको आंदोलन के कारण राजधानी एक्सप्रेस में देरी

Last Updated 01 Nov 2014 05:52:08 PM IST

जलपाईगुड़ी जिले के खलक्ष्ग्राम रेलवे स्टेशन पर एनसीपी कार्यकर्ताओं के रेल रोको आंदोलन के कारण गुवाहाटी से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस और कुछ अन्य लोकल ट्रेनों में करीब 40 मिनट की देरी हुयी.


राजधानी एक्सप्रेस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक लड़की की अस्वाभाविक मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिया. लड़की का शव स्टेशन के पास रेल पटरियों पर एक सितंबर को मिला था.

रेल पुलिस का दावा है कि यह आत्महत्या का मामला था लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गयी.

उन्होंने बताया कि स्थानीय और रेल पुलिस द्वारा प्रदशर्नकारियों को राजी करने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ और दिल्ली जा रही राजधानी एक्सपेस सहित अन्य ट्रेनों को रवाना किया.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment