राहुल को बनाया जाए कांग्रेस अध्यक्ष: दिग्विजय सिंह

Last Updated 01 Nov 2014 11:15:37 AM IST

लोकसभा चुनावों के बाद दो गढ़ों को गंवाने के बाद से कांग्रेस में खलबली मची हुई है.


दिग्विजय सिंह

लिहाजा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदलने की मांग अब तेज होती जा रही है.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि अब राहुल गांधी को कांग्रेस अध्याक्ष और सोनिया गांधी को मेंटर की भूमिका निभानी चाहिए.

एक अखबार से दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमान अब राहुल गांधी के हाथों में सौपनी चाहिए. साथ हीं उन्होंहने सोनिया गांधी को मेंटर की भूमिका में रहने की सलाह दी है.

चिदंबरम भी चेता चुके हैं

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व वित्तामंत्री पी चिदबंरम ने कहा था कि गांधी परिवार से बाहर का भी कोई कांग्रेस अध्यथक्ष हो सकता है.

चिदंबरम ने कहा था कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है, पार्टी नेतृत्व को फौरन कुछ करना चाहिए.

चिदबंरम के इस बयान से सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रह हैं.

उधर, दिग्विजय ने ट्विटर पर मोदी के अच्देध दिन के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चेद तेल के दाम 20 डॉलर प्रति बैरल और सोना के दाम 600 प्रति दस ग्राम घट गए है 'अच्छेर दिन आ गए'.इसमें मोदी ने क्या किया है?
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment