धमकी देने के आरोप में शिवसेना विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated 31 Oct 2014 09:03:25 PM IST

भाजपा नेता को धमकी देने के आरोप में शिवसेना विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


शिवसेना विधायक के खिलाफ मामला दर्ज (फाइल फोटो)

शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के खिलाफ ओवला..माजीवाडा विधानसभा सीट से पराजित भाजपा उम्मीदवार संजय पांडेय से कथित तौर पर जबरन पैसे लेने के लिए धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है.

वार्तक नगर पुलिस स्टेशन के उप.निरीक्षक एस जे चव्हाण के अनुसार सरनाइक के खिलाफ मामला कल रात दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि पांडेय के मैनेजर ओम प्रकाश मिश्र द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सरनाइक 10.12 लोगों के साथ 29 अक्तूबर को पांडेय के कार्यालय में आए और मिश्र को धमकी दी.

शिकायत में कहा गया है कि सरनाइक ने कथित तौर पर मिश्र से कहा, ‘‘ तुम्हारे मालिक ने हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा जिससे मेरी जीत बहुत आसानी से नहीं हुयी. मुझे इस चुनाव में 20 करोड़ रूपए खर्च करने पड़े. अपने मालिक से कहो कि वह मुझे 20 करोड़ रूपए दे अन्यथा मैं उसका जीवन नरक बना दूंगा.’’

इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुयी है और जांच चल रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment