बीजेपी के मनाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राजी उद्धव

Last Updated 31 Oct 2014 03:35:15 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अंतिम समय में फोन किए जाने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के होने वाले समारोह में शामिल होने पर सहमत हो गए हैं.


तो अब शपथ ग्रहण में शामिल होंगे उद्धव (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी की ओर से \'निरंतर अपमानित\' किए जाने की बात कहकर कभी अपनी सहयोगी रही इस भगवा पार्टी से नाराज चले रहे शिवसेना प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा के दूसरे दिन शाह ने उन्हें फोन किया.
   
बताया जाता है कि फड़नवीस ने भी उद्धव को फोन करके शपथ ग्रहण समारोह में आने का आग्रह किया.
   
शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने बताया कि शाह के फोन के बाद उद्धव ठाकरे शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होंगे.
   
इस समारोह के लिए बीजेपी ने शिवसेना प्रमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को निमंत्रण भेजे हैं.
   
सरकार गठन में शिवसेना की भूमिका को लेकर बरकरार अनिश्चितता के बीच गुरुवार को पार्टी ने ऐलान किया कि वह फड़नवीस के ग्रहण शपथ समारोह में हिस्सा नहीं लेगी.
   
राउत ने कहा, ‘‘बीजेपी की ओर से हमें लगातार अपमानित किया जा रहा है, जो हमारे विधायकों को नागवार गुजरा है. हमारे विधायक महसूस करते हैं कि बीजेपी ने हमें उचित सम्मान नहीं दिया, ऐसे में हमें शपथ ग्रहण समारोह में क्यों जाना चाहिए’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment