इलेक्ट्रानिक टोल टैक्स की शुरुआत करेंगे नितिन गडकरी

Last Updated 31 Oct 2014 11:56:55 AM IST

सरकार दिल्ली-मुंबई राजमार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण प्रणाली की शुक्रवार से शुरुआत करने जा रही है.


इलेक्ट्रानिक टोल टैक्स की शुरुआत (फाइल फोटो)

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इस नई प्रणाली का उद्घाटन करेंगे.

दिल्ली मुंबई मार्ग पर 55 टोल प्लाजा पर ईटीसी स्थापित की जा चुकी है और केंद्रीय समाशोधन केंद्र के साथ उसके एकीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. यह मार्ग हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है.

मुंबई (छरोटी) और अहमदाबाद के बीच 10 टोल प्लाजा पर ईटीसी प्रणाली का प्रायोगिक परीक्षण किया गया था. सरकार ने भविष्य की सभी राजमार्ग परियोजनाओं में ईटसी लेन संबंधी प्रावधान अनिवार्य रूप से शामिल करने संबंधी आदेश जारी किए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment