रन फॉर यूनिटी के लिए पीएम मोदी सहित दौड़ा देश

Last Updated 31 Oct 2014 08:25:12 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 139वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखायी.इसके बाद वह दौड़ में शामिल हुए.


यूनिटी के लिए दौड़े पीएम मोदी

सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

मोदी ने सुबह 7:30 बजे संसद मार्ग स्थित पटेल चौक पर स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विजय चौक पर रन फॉर यूनिटी के सहभागियों को संबोधित किया. उन्होंने इसके साथ ही देशवासियों को एकता की शपथ दिलायी.

गृह मंत्रालय ने कहा कि विजय चौक से इंडिया गेट तक दौड़ के लिए सवा आठ बजे हरी झंडी दिखाई गयी. दिल्ली में दौड़ के कारण यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं.

वहीं गुजरात में आनंदी बेन पटेल ने तो चंडीगढ़ में सीएम खट्टर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर दौड़ में शामिल हुए.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद के नामपल्ली में सरदार पटेल की प्रतिमा पर एक समारोह में शामिल हुए. उसके बाद वह हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पासिंग आउट परेड में शिरकत कर रहे हैं.

सरकार ने घोषणा की थी कि वह हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती भारत को संगठित करने के उनके प्रयासों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाएगी.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment