राजनीतिक पुनर्वास से पहले बाढ़ पीड़ितों का पुनर्वास जरूरी: उमर

Last Updated 25 Oct 2014 07:55:12 PM IST

उमर अब्दुल्ला ने चुनावों के ऐलान पर कहा कि 'किसी और के राजनीतिक पुनर्वास' से पहले बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए नेशनल कांफ्रेंस ज्यादा गंभीर है.


उमर अब्दुल्ला (फाइल)

चुनाव आयोग द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस \'किसी और के राजनीतिक पुनर्वास\' से पहले बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के मुद्दे पर गंभीर है.
   
उमर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा से मुख्यमंत्री के तौर पर मेरा पहला कार्यकाल संपन्न हो रहा है क्योंकि आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

अपने राज्य के लोगों के लिए काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही है. इस कार्यकाल के जरिए मैंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.
   
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि नेशनल कांफ्रेंस किसी के राजनीतिक पुनर्वास से पहले बाढ़ प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर गंभीर है, जबकि चुनाव आयोग ने अलग तरह से सोचा.
   
उमर ने ट्वीट किया कि अब चूंकि चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है तो आगामी चुनाव न लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
   
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव कराने का ऐलान किया है. पहले चरण का चुनाव 25 नवंबर को होगा.
   
उमर ने कहा कि जनादेश ही एक ऐसी चीज है जो मायने रखती है, बाकी सब ‘‘शोर-शराबा’’ है.







Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment