प्रधानमंत्री ने दिवाली के बाद सडकों पर फैली गंदगी दिखाने के लिए टीवी चैनलों को बधाई दी

Last Updated 24 Oct 2014 11:22:19 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली समारोहों के बाद सड़कों पर फैली गंदी दिखाने के लिए टीवी चैनलों को शुक्रवार को बधाई दी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि ऐसी तस्वीरें दिखाने से आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होगी.

प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी. उन्होंने उन लोगों को बधाई दी जिन्होने दिवाली में पटाखे चलाए जाने के बाद स्वच्छता अभियान में भाग लिया.

मोदी ने माइक्रो..ब्लागिंग वेबसाइट पर लिखा, \'\' मैंने देखा कि कई टीवी चैनल पटाखों के बाद की गंदगी को दिखा रहे थे. मैं उन्हें स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बधाई देता हूं.\'\'

इसके पहले समाचार चैनलों ने दिवाली के बाद सड़कों पर फैली गंदगी की तस्वीरों का प्रसारण किया था.

मोदी ने ट्वीट किया, \'\'कई मित्रों ने मुझे बताया कि काफी लोगों ने उन क्षेत्रों की सफाई की जहां उन्होंने दिवाली पर पटाखे चलाए. मैं उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं.\'\'



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment