रेल मंत्री सदानंद गौड़ा के अच्छे दिन, प्रति माह दो करोड़ रूपये की दर से बढ़ रही है संपत्ति

Last Updated 24 Oct 2014 09:36:26 PM IST

केंद्रीय मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा की संपत्ति प्रति माह दो करोड़ रूपये, पी. राधाकृष्णन की 60 लाख और अरूण जेटली की संपत्ति प्रति माह 20 लाख रूपये की दर से बढ़ रही है.


गौड़ा के अच्छे दिन, 5 महीने में बढ़ी संपत्ति! (फाइल फोटो)

इसके उलट सुषमा स्वराज, राम विलास पासवान और कुछ अन्य की संपत्ति घट रही है.
     
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) मंत्रियों की संपत्ति को लेकर हाल में किए गए अध्ययन में कहा है कि तीन मंत्रियों रेल मंत्री गौड़ा, भारी उद्योग राज्यमंत्री राधाकृष्णन और जेटली की संपत्ति गत पांच माह के दौरान बढ़ी है.
     
केन्द्र में मंत्री बनने के बाद सबसे अधिक संपत्ति गौडा की बढ़ी है. गौड़ा ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी कुल संपत्ति 9.88 करोड़ होने की घोषणा की थी. जो अब बढ़कर 20.35 करोड़ रूपये की हो गई है.

उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को अपनी बढ़ी हुई संपत्ति की जानकारी दी है. इस प्रकार पिछले पांच माह के दौरान गौड़ा की संपत्ति प्रति माह दो करोड़ रूपये की दर से बढ़ी है.

राधाकृष्णन की संपत्ति लोकसभा चुनाव के दौरान 4.09 करोड़ रूपये थी जो अब बढकर 7.07 करोड़ रुपये हो गई है.

गत पांच माह के दौरान उनकी संपत्ति 2.98 करोड़ रूपये बढी. इस प्रकार उनकी संपत्ति लगभग 60 लाख रूपये प्रति माह बढ रही है.
   
मोदी सरकार के मंत्रियों में सबसे अधिक संपत्ति रखने वाले जेटली की लोकसभा चुनाव के दौरान कुल जायदाद 113.02 करोड़
रूपये थी जो अब बढ़कर 114.03 करोड़ रूपये हो गई है.

इस तरह जेटली की संपत्ति 20 लाख रूपये मासिक की दर से बढ़ रही है. केन्द्रीय मंत्रियों में कुछ ऐसे भी है जिनकी संपत्ति पिछले पांच माह में तेजी से घटी है. इन मंत्रियों में सुषमा स्वराज, जनरल वी के सिंह, हर्षवर्धन और राम विलास पासवान शामिल है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment