आंध्र प्रदेश में हुदहुद से प्रभावित गांव को नायडू ने लिया 'गोद'

Last Updated 24 Oct 2014 06:59:22 PM IST

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के 'हुदहुद' चक्रवाती तूफान से प्रभावित चेपाला उप्पदा गांव को उसके पुनर्वास और विकास के लिए अपनाया है.


हुदहुद से प्रभावित गांव को नायडू ने लिया गोद (फाइल फोटो)

हाल ही में आए इस तूफान ने राज्य के उत्तरी तटीय जिलों में भारी उथल पुथल मचाई थी. तूफान से मछुआरों के इस गांव और आसपास की बस्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है.
   
नायडू ने चेपाला उप्पदा गांव और उससे जुड़ी बस्तियों के पुनर्निर्माण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपये की सहायता उपलब्ध कराने के अलावा अपने एक महीने के वेतन को भी देने का निर्णय किया है.
   
नायडू के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि इस संबंध में ट्रस्ट और एनजीओ की मदद से भी संसाधन जुटाए जाएंगे.
   
इस गांव के पुनर्विकास के लिए नेल्लोर आधारित स्वर्ण भारती ट्रस्ट ने दस लाख रूपये की मदद की पेशकश की है.
   
पिछले दो दिनों में आंध्र प्रदेश के चक्रवात से नुकसान उठाने वाले उत्तरी तटीय क्षेत्रों का नायडू ने दौरा करके वहां चल रहे पुनर्वास कार्यक्रमों का आकलन किया.
   
उन्होंने केंद्र सरकार के 20 से भी ज्यादा विभागों और एंजेंसियों के प्रतिनिधियों की विशाखापत्तनम में बैठक बुलाई और जनता की सुविधाओं की बहाली के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की.
   
नायडू ने विशाखापत्तनम, विजयनगर और श्रीकाकुलम जिलों के कलेक्टरों के साथ पुनर्वास कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की.
   
उन्होंने मौजूदा हालात पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ भी चर्चा की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment