मोदी की टिप्पणी 'एक रैंक एक पेंशन' पर दिग्विजय ने साधा निशाना

Last Updated 24 Oct 2014 06:59:20 PM IST

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर उनकी 'एक रैंक एक पेंशन' के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह संप्रग द्वारा उठाए गए कदमों का श्रेय ले रहे हैं.


मोदी की टिप्पणी पर दिग्विजय ने साधा निशाना (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव सिंह ने ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी में कहा कि अब मोदी ने रक्षाकर्मियों के लिए \'एक रैंक एक पेंशन\' का श्रेय लिया है. दूसरे लोगों ने जो काम किया है उसके श्रेय को हथियाने के लिए वह पूरे श्रेय के हकदार हैं.
    
सिंह ने कहा कि रक्षाकर्मियों के लिए \'एक रैंक एक पेंशन\' का निर्णय दो साल पहले संप्रग सरकार द्वारा लिया गया था, बजट में धन मुहैया कराया गया और वह इसका श्रेय ले रह हैं.
    
प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दुनिया के सबसे उंचे युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिये सियाचिन का औचक दौरा किया और देश की सुरक्षा में सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की.
    
मोदी ने कहा, ‘‘वन रैंक वन पेंशन के बिना कितने दशक बीत गए. यह मेरे भाग्य में था कि वन रैंक वन पेंशन का काम पूरा हुआ और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के लिए तैयारियां की जा रही हैं. इस पर हम गर्व कर सकते हैं. सरकार इस काम को लेकर प्रतिबद्ध है’’.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment