संयुक्त राष्ट्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Last Updated 24 Oct 2014 05:33:37 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र दिवस पर शुक्रवार को बधाई दी और इस वैश्विक मंच की ओर से विश्व शांति की दिशा में और अधिक पहल करने की कामना की.


संयुक्त राष्ट्र दिवस पर प्रधानमंत्री की बधाई (फाइल फोटो)

मोदी ने इस अवसर पर ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र दिवस पर मैं बधाई देता हूं. यह दिन संयुक्त राष्ट्र की उपलब्धियों का जश्न मनाने और भविष्य का रोडमैप तय करने का है’’.
   
प्रधानमंत्री कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘समय की जरूरत है कि संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य एकजुट होकर आने वाले वर्षों में वैश्विक शांति और खुशहाली के लिए और भी प्रयास करें’’.
   
वर्ष 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लागू होने के दिन को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.
   
1948 से 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment