पहली बार देश के PM ने मनाई जवानों संग दिवाली, कहा- सभी भारतीय आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं

Last Updated 23 Oct 2014 08:43:10 AM IST

दीपावली के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सियाचिन ग्लेशियर पर तैनात भारतीय सैनिकों के साथ कुछ समय बिताया.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने वहां संदेश दिया कि सभी भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं. बर्फ की ऊंची चोटियों से मोदी ने दिपावली के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘‘शायद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को दीपावली के शुभ दिन हमारे जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला है.’’

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बर्फ की ऊंची चोटियों से और अपने बहादुर जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों को में शुभ दीपावली की कामना करता हूं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सियाचिन से शुभ दीपावली की शुभकामना दी. मैं समझता हूं कि प्रणब दा को मिली बधाई में यह अनोखा होगा.’’

दिल्ली से रवाना होने से पहले पहले मोदी ने कहा कि वह बर्फ की ऊंची चोटियों पर इस संदेश के साथ जा हैं कि सीमा की सुरक्षा में लगे सैनिकों के पीछे सभी लोग दृढ़ता से खड़े हैं.

दीवाली के त्यौहार पर जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ कुछ क्षण बिताने के लिए श्रीनगर जाने से पूर्व मोदी ने सियाचिन का दौरा किया.

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं प्रत्येक भारतीय की ओर से यह संदेश लेकर सियाचिन जा रहा हूं कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.’’

देश के प्रहरियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘चाहे यह ऊंचाई हो या भीषण ठंड, हमारे सैनिकों को कोई नहीं रोक सकता. वे वहां खड़े हैं और देश की सेवा कर रहे हैं. वे हमें सही मायने में गौरवान्वित कर रहे हैं.’’

सियाचिन के संक्षिप्त दौरे के बाद मोदी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए श्रीनगर रवाना हो गये.

मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘हर किसी को सियाचिन के कठिन हालात के बारे में जानकारी है. हर चुनौती से पार पाते हुए हमारे सैनिक अडिग खड़े हैं, हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘सियाचिन दौरे के बाद मैं श्रीनगर का अपना पूर्व निर्धारित दौरा जारी रखूंगा और हाल ही में आयी बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ समय बिताउंगा.’’

मालूम हो कि कश्मीर में आई बाढ़ के बाद घाटी में बाढ़ पीड़ित 300 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं. प्रधानमंत्री बाढ़ पीड़ितों का दर्द साझा करने और दीपावली मनाने श्रीनगर पहुंचे हैं.

मोदी के दौरे को लेकर कश्मीर में जोरदार तैयारियां की गई हैं. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत पैकेज का भी ऐलान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री की जम्मू कश्मीर यात्रा के खिलाफ कट्टरपंथी संगठन हुर्रियत कांग्रेस ने बंद बुलाया है. इसको देखते हुए घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment