घबराई कांग्रेस का आरोप, ब्लैक मनी पर ब्लैकमेल कर रही है बीजेपी

Last Updated 22 Oct 2014 03:04:48 PM IST

कांग्रेस नेता अजय माकन ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे ब्लैक मनी के मुद्दे पर ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है.


कांग्रेस नेता अजय माकन (फाइल फोटो)

कांग्रेस का ये गुस्सा वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान पर है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब भी अवैध विदेशी खातों में धन रखने वालों के नाम एक बार उजागर हो जाने पर विपक्षी दल शर्मसार हो जाएगा.

अपने एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि अरुण जेटली ब्लैकमेलिंग की कोशिश न करें, बल्कि चुन-चुन कर नाम बताने का काम करें.

दरअसल, माकन ने सु्प्रीम कोर्ट में काले धन जमा कराने वाले कुछ खाताधारकों के नाम सीलबंद लिफाफे में अगले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में सौंपे जाने की रिपोर्ट के आधार पर सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों सरकार 800 में से सिर्फ 136 नामों का ही खुलासा कर रही है, उसे सभी नामों का खुलासा करना चाहिए न कि चुनिंदा नामों का.

कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर जेटली पर लोगों को झांसा देने का आरोप भी लगाया.

वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, लोगों को झांसा देने के बजाय वित्त मंत्री को हमें यह बताना चाहिए कि वह कब हर नागरिक के खाते में तीन लाख रुपये जमा करने जा रहे हैं, जिसका मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में वादा किया था.

गौरतलब है कि अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि काले धन पर नाम सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस को शर्मिंदा होना पड़ेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment