फरीदाबाद के पटाखा बाजार में तेजी से फैली भीषण आग, 400 दुकानें और दर्जनों गाड़ियां खाक

Last Updated 21 Oct 2014 07:22:43 PM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान में मंगलवार शाम पटाखों की 400 से अधिक दुकानों में आग लग गई और आग में सभी दुकानें जलकर खाक हो गयीं.


फरीदाबाद पटाखा बाजार में फैली भीषण आग

दमकल प्रवक्ता के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए 22 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया. आशंका है कि आग का कारण शार्ट-सर्किट है.

ये हादसा शाम छह बजकर बीस मिनट पर हुआ है. इस दौरान करोड़ों रूपये के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए.
    
इस हादसे में बसंत कालड़ा और प्रेम सिंह घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पटाखा बाजार की दुकान नंबर 4 और 5 में एक विस्फोट हुआ और आग की शुरुआत हुई. इसके बाद देखते ही देखते पूरे बाजार में आग ने भयानक रूप ले लिया.
    
पुलिस आयुक्त ए. एस. चावला और महापौर अशोक अरोड़ा मौके पर पहुंचे. इस घटना के विरोध में लोगों ने बादशाह खान चौक पर जाम लगा दिया.
    
सूत्रों ने बताया कि जाम लगा रहे दुकानदारों ने कई वाहनों को भी क्षति पहुंचाई. पुलिस ने जाम लगा रहे दुकानदारों को तितर-बितर किया.
    
वहीं, जिला उपायुक्त ने इस घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment