भारत और नेपाल की सीमा पर आतंकी समूह काफी सक्रिय : एसएसबी

Last Updated 21 Oct 2014 01:09:58 PM IST

भारत और नेपाल की सीमा पर आतंकी समूह काफी सक्रिय हैं, जो देश के लिए खतरा बना हुआ है.


भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय हैं आतंकी (फाइल फोटो)

सिलीगुड़ी से मिली जानकारी के अनुसार  सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक बंशीधर शर्मा ने कहा, भारत-नेपाल की सीमा शांत प्रतीत होती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि देश के लिए खतरा पैदा कर सकने वाले समूह इस सीमा पर सक्रिय हैं.

एसएसबी विशेष तौर पर भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा संभालती है.

उन्होंने सीमा पर अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान कहा कि एसएसबी के खुफिया विभाग को सशक्त किए जाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हम जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. सीमा से सटे इलाके में रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए एक योजना शुरू की गई है.

शर्मा ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा की अपेक्षा भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा कहीं अधिक जटिल है, क्योंकि भारत-नेपाल सीमा दोनों देश के नागरिकों के लिए खुली हुई है. दोनों देशों के नागरिक बिना किसी पासपोर्ट या वीजा के एक-दूसरे देश में प्रवेश कर सकते हैं.

एसएसबी सूत्रों ने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आतंकी संगठन भारत और नेपाल की इस सीमा का उपयोग कर रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment