मैं आपके लिए अच्छा नाम न कमा पाऊं लेकिन बदनामी भी नहीं लाऊंगा : सीजेआई एचएल दत्तू

Last Updated 21 Oct 2014 12:21:02 PM IST

प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू ने भरोसा दिलाया कि न्यायपालिका प्रमुख के रूप में सेवा देते हुए वह कभी भी बदनामी नहीं मोल लेंगे.


कभी भी बदनामी नहीं लेंगे मोल (फाइल फोटो)

बेंगलुरु से मिली जानकारी के अनुसार विधि के क्षेत्र में कर्नाटक से अपना करियर शुरू करने वाले भारत के प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू ने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में सेवा देते हुए वह कभी भी बदनामी नहीं मोल लेंगे.

बेंगलुरु बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि इस देश के प्रधान न्यायाधीश के रूप में मुझे क्या करना चाहिए. मैं इस राज्य के निवासियों, मेरे कन्नड़ भाषियों को पक्का भरोसा दिला सकता हूं कि संभवत: मैं आपके लिए अच्छा नाम ना कमा पाऊं लेकिन आपके लिए बदनामी भी नहीं लाऊंगा.

उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश बनने से पहले दत्तू केरल और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 सितंबर को 63 वर्षीय दत्तू को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलायी. बतौर प्रधान न्यायाधीश दत्तू का कार्यकाल 14 महीने का है.

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीएच वघेला सहित अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment