हरियाणा के 75 नवनिर्वाचित विधायक हैं करोड़पति: एडीआर रिपोर्ट

Last Updated 20 Oct 2014 08:21:39 PM IST

हरियाणा विधानसभा के नवनिर्वाचित 90 सदस्यों में से 75 विधायक करोड़पति हैं और इसमें बीजेपी के विधायकों की संख्या सबसे अधिक है.


हरियाणा के 75 नवनिर्वाचित विधायक हैं करोड़पति (फाइल फोटो)

बीजेपी के 40 विधायकों के पास एक करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति है.

ऐसोसिएशन ऑफ डेमोकेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार, 90 में से नौ विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं और उनमें से पांच बीजेपी के हैं.
   
बीजेपी के सात विधायकों ने 50 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है जिसमें फरीदाबाद से उसके विधायक विपुल गोयल के पास 106 करोड़ रूपये की घोषित संपत्ति है.
   
विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा घोषित संपत्ति के अनुसार बीजेपी के 47 में से 40 विधायक करोड़पति हैं और कांग्रेस के 15 विजयी विधायकों में से 14 करोड़पति हैं.

इंडियन नेशनल लोकदल के 13, हरियाणा जनहित कांग्रेस के दो, बसपा का एक और पांच निर्दलीय करोड़पति हैं.
   
बीजेपी के 47 विधायकों की औसत संपत्ति 10-50 करोड़ रूपये जबकि इनेलो के 19 विधायकों की औसत संपत्ति 13.01 करोड़ रूपये है.

15 कांग्रेसी विधायकों की औसत संपत्ति 12.45 करोड़ रूपये और पांच निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 13.95 करोड़ रूपये है.
   
नवनिर्वाचित 90 विधायकों की शिक्षा का जहां तक सवाल है, 25 स्नातक, 12 स्नातकोत्तर, आठ विधायक दसवीं पास और पांच विधायक मैट्रिक से कम शिक्षित हैं. एक विधायक निरक्षर भी है.
   
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 35 विजेता विधायकों की उम्र 41 से 50 आयु वर्ग के बीच, 26 विधायक 51 से 60 आयु वर्ग के बीच और 19 विधायक 61 से 70 आयु वर्ग के बीच हैं.
   
सात विजेता विधायक 31 से 40 आयु वर्ग के और दो 25 से 30 आयु वर्ग के हैं.   

12 ऐसे विधायक भी हैं जिन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है. इनमें सात बीजेपी के, चार इनेलो के और एक शिरोमणि अकाली दल का है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment