दीवाली से पहले उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक

Last Updated 20 Oct 2014 04:39:09 AM IST

उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान गिरने के साथ ही गुलाबी ठंडक ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.


उत्तर भारत में ठंड ने दी दस्तक (फाइल फोटो)

दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण रविवार को मौसम खुशनुमा बना रहा. हालांकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 38 से 92 प्रतिशत के बीच बनी रही.

रेगिस्तानी प्रदेश राजस्थान में भी ठंडक की आहट सुनायी देने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में माउंट आबू सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राजस्थान के मैदानी भागों की बात करें तो चुरू और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले हिस्सों में अगले सप्ताह तक बर्फबारी होने के बाद राजस्थान का मौसम और ठंडा होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम सूखा रहने के बावजूद तापमान में कई डिग्री की कमी आयी है. इन क्षेत्रों में आज भी तापमान शून्य से नीचे तीन से छह डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

तापमान में अचानक गिरावट के कारण ऊंचाई वाले आदिवासी इलाकों की झीलें, झरने और जलस्रोत जम गए हैं. इसके कारण जल प्रवाह और पनबिजली उत्पादन में भी खासी कमी आयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment