‘स्वच्छ भारत’ जन आंदोलन है: जावड़ेकर

Last Updated 02 Oct 2014 07:17:47 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया को दिखा दिया है कि जन भागीदारी के माध्यम से वह भारत की स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्ध हैं.


केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छ भारत मिशन की शपथ दिलाने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘स्वच्छ भारत जन आंदोलन है. यह लोगों का, लोगों द्वारा, लोगों के लिए है.’’

मंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया को जन भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाया है.’’

शपथ समारोह में गीतकार और लेखक प्रसून जोशी, गायक कैलाश खेर और संगीत निर्देशक विशाल खुराना भी मौजूद थे.

इस अवसर पर जावड़ेकर ने ऑडियो ट्रैक ‘‘स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने’’ भी जारी किया जिसे जोशी ने तैयार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि गीत को विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन के लिए तैयार किया गया है और वह भी काफी कम समय में तैयार किया गया है. ट्रैक का एक हिस्सा इंडिया गेट पर हुए समारोह में बजाया गया जिसमें आज सुबह मोदी ने शिरकत की.

गीत एवं नाटक विभाग की तरफ से तैयार एक विशेष गाने पर भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रस्तुति दी गई.

मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शास्त्री भवन परिसर में आयोजित स्वच्छता अभियान में शिरकत की.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment