बरेली में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त: दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत

Last Updated 01 Oct 2014 10:27:16 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली एयरबेस से बुधवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.


बरेली में सेना का हेलीकॉप्‍टर क्रैश, 3 की मौत (फाइल फोटो)

जिसमें दो पायलटों और एक इंजीनियर की मौत हो गई.

राज्य पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता ने लखनऊ में बताया, ‘‘ बरेली कैंट एयरबेस से आज सुबह उड़ान भरने के थोडी ही देर बाद सेना का एक चीता हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गिर गया. इस हादसे में उसमें सवार दो पायलट और एक फ्लाइट इंजीनियर की मौत हो गई.’’

उन्होंने बताया कि उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकि खामी आ गयी और वह गिर पड़ा.

प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में दो पायलट, मेजर अभिजीत थापा (29) और कैप्टन अविनाश (26) तथा फ्लाइट इंजीनियर मेजर विकास बरयानी (29) गंभीर रुप से घायल हो गये. तीनों को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

सेना के सूत्रों के अनुसार, हेलीकाप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उड़ान भरने के तत्काल बाद हेलीकॉप्टर संकट में दिखा. इसमें तुरंत आग लग गई और यह एयरबेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment