प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रेडियो पर 3 अक्टूबर को कहेंगे मन की बात

Last Updated 30 Sep 2014 02:28:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन अक्टूबर को रेडियो के माध्यम से देशवासियों से अपने मन की बात कहेंगे.


मोदी रेडियो पर 3 अकटूबर को कहेंगे मन की बात (फाइल फोटो)

श्री मोदी इस कार्यक्रम में देशवासियों से अपने मन की बात कहेंगे इसलिए इस  का नाम ही मन की बात  रखा गया है.

सरकारी वेबसाइट .माई जीओवी डाट एनआईसी पर प्रधानमंत्री को बडी संख्या में लोगों ने विकास और सुशासन जैसे मुद्दों पर अपने सुझाव भेजे हैं और प्रधानमंत्री उन पर अपने विचार रखेंगे.

प्रधानमंत्री का रेडियो प्रसारण पूर्वान्ह 11 बजे से आकाशवाणी और दूरदर्शन पर तो देश भर में सुना ही जा सकेगा . निजी रेडियो तथा टेलीविजन चैनल भी इसे प्रसारित करेंगे. 

आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री के संबोधन को उसके सभी नेटवर्क प्रसारित करेंगे. इसके अलावा उसके क्षेत्रीय चैनल इसी दिन रात 8 बजे क्षेत्रीय भाषाओं में इस महत्वपूर्ण संबोधन का प्रसारण करेंगे.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस तरह देश की 99.2 प्रतिशत आबादी प्रधानमंत्री के मन की बात सुन सकेगी.

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब श्री मोदी देशवासियों से रेडियो के माध्यम से मुखातिब होंगे. उन्होंने शिक्षक दिवस पर देश भर के बच्चों को संबोधित किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment