न्यूनतम 1000 रुपए मासिक पेंशन स्कीम की मंगलवार से देश भर में होगी शुरुआत

Last Updated 30 Sep 2014 09:36:03 AM IST

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन मंगलवार को देशभर के अपने 120 क्षेत्रीय केन्‍द्रों पर न्‍यूनतम 1000 रुपये मासिक पेंशन योजना की शुरुआत करेगी.


न्यूनतम 1000 रु की मासिक पेंशन स्कीम (फाइल फोटो)

इस कार्यक्रम में 37 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

ईपीएफओ ने देश भर में अपने 120 क्षेत्रीय कार्यालयों में योजना शुरू किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिये केंद्रीय मंत्री, सांसद तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है.

सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपए किए जाने को लेकर हाल ही में ईपीएस-95 में संशोधन को अधिसूचित किया है.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार करीब 32 लाख पेंशनभोगी इससे तत्काल लाभान्वित होंगे जिन्हें हर महीने 1,000 रुपए से कम पेंशन मिल रहा है. फिलहाल योजना के अंतर्गत कुल 49 लाख पेंशनभोगी हैं. हालांकि यह कार्यक्रम महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

हालांकि यह कार्यक्रम महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. जगह-जगह आयोजित इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद (कोलकाता), रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा (मैंगलोर), जल संसाधन मंत्री उमा भारती (इलाहबाद) शामिल हो सकते हैं. श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में समारोह में शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन दिल्ली में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment