‘मेक इन इंडिया’ कार्य्रकम में शामिल होंगे मुकेश अंबानी, रूइया

Last Updated 23 Sep 2014 08:17:00 PM IST

नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की शुरुआत के कार्य्रकम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी व एस्सार ग्रुप के चेयरमैन शशि रूइया सहित अनेक प्रमुख उद्योगपति व सीईओ शामिल होंगे.


मुकेश अंबानी

कार्य्रकम की शुरआत गुरूवार को होनी है.

इस अभियान का उद्देश्य भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र (हब) बनाना और देश में रोजगार अवसर सृजन करना है. इसके साथ ही इसके जरिए व्यापार व आर्थिक वृद्धि को बल दिया जाएगा.

सरकार की ओर से भेजे गए आधिकारिक न्योते के अनुसार, ‘मेक इन इंडिया अभियान सरकार के महत्वपूर्ण मिशनों में से एक है. शुरुआती कार्य्रकम में देश में स्थित प्रमुख घरेलू व विदेशी विनिर्माता कंपनियों के सीईओ मौजूद रहेंगे.’

इस कार्य्रकम में टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, बायकान की चेयरमैन किरण मजूमदार शा तथा आईटीसी के चेयरमैन वाई सी देवेश्वर के भी शामिल होने की संभावना है.

इस अभियान को विभिन्न राज्यों की राजधानियों में भी साथ साथ शुरू किया जाएगा.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment