केरल का तंबाकू मुक्त शहर होगा तिरुवनंतपुरम

Last Updated 23 Sep 2014 06:47:12 PM IST

केरल पुलिस तंबाकू निषेध कानूनों को सख्ती से लागू कर राजधानी तिरुवनंतपुरम को तंबाकू मुक्त शहर बनाने की योजना बना रही है.


तंबाकू मुक्त शहर होगा तिरुवनंतपुरम (फाइल फोटो)

शहर की पुलिस ने इसके लिए राज्य पुलिस की सामुदायिक ईकाई 'जनमैत्री' के साथ समझौता किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने और बड़े संस्थानों को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित करने जा रही है.

इस अभियान के तहत हाल ही में मेडिकल कॉलेज और इनके परिसरों को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित कर वहां तंबाकू उत्पादों बिक्री और उपभोग को प्रतिबंधित कर दिया है.

शहर के पुलिस आयुक्त एच वेंकिटेश ने बताया कि राज्य सरकार की व्यावसायिक कंपनियों को भी तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित घोषित किया जाएगा. इसके उल्लंघन पर नजर रखने के लिए कड़ी चौकसी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि योजना के शुरुआती चरण में हम सरकारी अस्पतालों, स्कूलों और राज्य सरकार की व्यावसायिक कंपनियों पर नजर रख रहे हैं. केरल में 2012 में तंबाकू या निकोटिन वाले पान मसाला के निर्माण, बिक्री और इसके संग्रह पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment