देश की सीमाओं की हिफाज़त में कोई कसर नहीं छोड़ेगी नरेंद्र मोदी सरकार: राजनाथ

Last Updated 22 Sep 2014 06:36:52 PM IST

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विकास के लिए सुरक्षा को सबसे पहली जरूरत बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार देश की सीमाओं की हिफाज़त में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाएगी.


गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

सिंह ने सीमा सुरक्षा बल के मुख्यालय का दौरा करने के अवसर पर यह बात कही.
   
मुख्यालय में बल के जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सरकार देश की सीमाओं की रक्षा में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी और सीमा सुरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दे सुलझाएगी’’.
   
सीमा सुरक्षा बल की सराहना करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इसने सीमाओं की सुरक्षा में हमेशा बेहद अहम भूमिका निभाई है.
   
बल के मुख्यालय पहुंचने पर उसके महानिदेशक डी. के. पाठक ने सिंह की अगवानी की. इस अवसर पर उन्हें सलामी गारद भी दी गई.
   
सीमा सुरक्षा बल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान चलाने, नई आरक्षित बटालियन तैयार करने, प्रशिक्षण, खेल और अपने कर्मियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्रों में इसने बड़ी कामयाबियां हासिल की हैं.
   
इस मौके पर उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि गृह मंत्रालय सीमा सुरक्षा बल के कामकाज से जुड़े सभी मसलों को सुलझाने में पहले से ही जुटा हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment