वेदों में 'हिंदू' शब्द का जिक्र नहीं,मुसलमानों ने ईजाद किया था यह शब्द : वीरप्पा मोइली

Last Updated 22 Sep 2014 12:38:05 PM IST

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने एक विवादित बयान देकर एक नया विवाद शुरू कर दिया है.


मुसलमानों ने ईजाद किया था 'हिंदू' शब्द (फाइल फोटो)

रविवार को बेंगलूरू में एक समारोह के दौरान मोइली ने कहा कि \'हिंदू\' शब्द का ईजाद मध्ययुगीन काल में मुसलमानों द्वारा किया गया था.

कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में एक समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द की खोज मुसलमानों ने की थी. भारत में रहने वालों को खुद से अलग करना चाहते थे, इसलिए वे हमें हिंदू कहते थे. हमारे वेदों और उपनिषदों में भी \'हिंदू\' शब्द का कोई जिक्र नहीं है.

गौरतलब है कि मौजूदा समय में हिंदू-मुस्लिम नाम पर जमकर राजनीति शुरु हो गई है.

पहले \'लव जेहाद\' को लेकर उत्‍तर प्रदेश में उप चुनावों के लिए पिच तैयार की गई तो फिर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मुस्लिमों की तारीफ कर राजनीति हल्की करने की कोशिश की.

अब कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और केंद्रीय मंत्री विरप्‍पा मोइली ने इस मामले में एक विवादित बयान देकर हड़कंप मचा दिया है.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने मोइली के इस बयान से असहमति जताई है. उन्होंने मोइली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं मोइली जैसे लोगों से अपील करता हूं कि वे ऎसे मुद्दें ना उठाएं. हम प्राचीनकाल में वापस क्यों जा रहे हैं. क्या हम शांति से नहीं रह सकते हैं.

श्रीराम सेना के नेता प्रमोद मुथलिक ने भी मोइली के इस बयान की निंदा की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment