मोदी दे शिवसेना का साथ क्योंकि बालासाहेब ने बचाई थी उनकी सीएम कुर्सी: उद्धव

Last Updated 21 Sep 2014 09:56:47 PM IST

बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच उद्धव ठाकरे ने मोदी को गुजरात दंगों के बाद के हालात की याद दिलाया.


शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए चल रहे विवाद के बीच शिवसेना के कार्यकारी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद दिलाया कि 2002 के गुजरात दंगे के बाद उनके पिता बाल ठाकरे ने लालकृष्ण आडवाणी से कहा था कि मोदी को मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया जाए.

उद्धव ने इस बात पर जोर दिया कि गठबंधन बना रहना चाहिए क्योंकि ‘‘यह हिंदुत्व के लिए है’’. उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई जानता है कि गोधरा दंगे के समय स्थिति कितनी भयावह थी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हर कोई कह रहा था कि मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से तुरंत हटा दिया जाना चाहिए. उस वक्त केवल बाला साहब ने लालकृष्ण आडवाणी से कहा था कि मोदी को बने रहना चाहिए क्योंकि वह हिंदुत्व विचाराधारा का अनुसरण करते हैं.’’

उद्धव फरवरी 2009 में शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में बाल ठाकरे के लेख का जिक्र  कर रहे थे.

गुजरात में सांप्रदायिक दंगे के बाद मोदी को हटाने की पहल पर बाल ठाकरे ने आडवाणी से कहा, ‘‘मोदी गया तो गुजरात गया.’’

ठाकरे ने संपादकीय में कहा था, ‘‘गोधरा दंगे के बाद मोदी को हटाने के लिए काफी प्रयास चल रहे थे. हमने आडवाणी से स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर मोदी को हटाया गया तो गुजरात में हार जाएंगे.’’

बाल ठाकरे का नवंबर 2012 में निधन हो गया था.

उद्धव ने रविवार को मोदी को याद दिलाया कि जिस तरह से लोकसभा चुनावों में भाजपा के ‘मिशन 272’ में शिवसेना ने खलल नहीं डाला, उसी तरह भाजपा को अब महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना के ‘मिशन 150’ का सम्मान करना चाहिए.

उद्धव ने कहा, ‘‘शिवसेना के कार्यकर्ता उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी हैं. वे सभी चुनाव लड़ना चाहते थे और कहा कि वे लंबे समय से शिवसेना में हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए. लेकिन हमने उन्हें नहीं लड़ने दिया (भाजपा, राजग उम्मीदवारों के खिलाफ). अब हमारा मिशन 150 विधायकों को विधानसभा में भेजना है. भाजपा को इस पर विचार करना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तहेदिल से चाहता हूं कि गठबंधन बना रहे क्योंकि यह गठबंधन मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं है बल्कि हिंदुत्व के लिए है. लेकिन जो भी होगा वह मेरी किस्मत होगी. हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.’’

शिवसेना ने रविवार को कहा कि वह 151 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, 119 सीटें भाजपा के लिए छोड़ेगी और शेष 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के लिए होंगी.

उद्धव ने कहा, ‘‘मुझे सत्ता चाहिए और मैं इसे किसी भी कीमत पर हासिल करूंगा. लेकिन यह सत्ता महाराष्ट्र को कुछ देने के लिए है न कि दूसरों की तरह कुछ लेने के लिए.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment