गडकरी, जितेन्द्र कश्मीर में करेंगे हवाई सर्वेक्षण

Last Updated 21 Sep 2014 06:38:42 PM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जितेन्द्र सिंह जम्मू-कश्मीर में हाल में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए विभिन्न सड़कों का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण करेंगे.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री गडकरी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री सिंह सोमवार को श्रीनगर पहुंचेंगे.

उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी के एकदिवसीय दौरे के समय गडकरी बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का आकलन करेंगे और उन्हें ठीक करने के लिए कदमों पर विचार करेंगे.

जम्मू पहुंचने के तुरंत बाद गडकरी और सिंह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न सड़कों और निर्माणाधीन कार्यों का हवाई सव्रेक्षण करेंगे.

उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के बाद वह सीमा सड़क संगठन, सीपीडब्ल्यूडी और राज्य सड़क एवं भवन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें सड़कों की स्थिति और बाढ़ के कारण हुई क्षति की समीक्षा की जायेगी.

ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में गडकरी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल, साफ-सफाई और पीएमजीएसवाई सड़कों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

इसके बाद गडकरी और सिंह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेंगे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment