ट्रेन मे जल्द ही एसएमएस के जरिए मिलेगा पसंद का भोजन

Last Updated 21 Sep 2014 12:27:55 PM IST

अब आप बहुत जल्द ट्रेन में यात्रा करते समय एसएमएस से ऑर्डर दे कर अपनी पसंद के भोजन का आनंद ले सकते हैं.


खानपान सेवा (फाइल)

यात्रियों के सामने खानपन के बहुत सारे विकल्पों की सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर रेलवे एक मोबाइल फोन आधारित सेवा की शुरुआत करने जा रहा है.

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-खानपान का एक हिस्सा एसएमएस मोबाइल आधारित सेवा को प्राथमिकता के आधार पर कुछ चुनिंदा ट्रेनों में 25 सितंबर से शुरू किया जाएगा.
     
ई-खानपान सेवा के मामले में समन्वय स्थापित कर रहे आईआरसीटीसी ट्रेन में एसएमएस के माध्यम से भोजन का ऑर्डर देने के लिए एक नए नंबर को अंतिम रूप देने में लगा है.
     
एक अधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य यात्रियों को कई सारे विकल्प प्रदान कराना है पैंट्री कार से भोजन उपलब्ध कराने की सेवा जारी रहेगी साथ ही एसएमएस आधारित सेवा भी यात्रियों को प्रदान करने की पेशकश की जा रही है.
     
इस योजना के अनुसार एक यात्री अपना पीएनआर नंबर लिखकर एसएमएस के माध्यम से भोजन प्राप्त कर सकेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment