बचाव कार्य में पक्षपात के आरोप निराधार:जनरल साहा

Last Updated 20 Sep 2014 11:51:04 PM IST

सेना की 15 कोर के जनरल आफिसरकमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा ने इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया.


बचाव कार्य में पक्षपात के आरोप निराधार:जनरल साहा (फाइल फोटो)

कि श्रीनगर शहर मे बाढ में फंसे लोगों को बचाने में सेना महत्वपूर्ण .वीआईपी.और बाहर से आये लोगों को तवज्जो दी.

जनरल साहा ने कहा .हम स्थानीय और बाहरी लोगों में फर्क नहीं कर सकते थे 1हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना था.

जनरल साहा ने कहा .राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात सैनिकों पर पथराव करने वाले उन इलाकों से थे जहां बाढ का असर नही था और उनका मकसद समस्या खडी करना था 1बाढ में फंसे लोग चाहते थे कि उनकी जान बचायी जाय और हमने उन्हें बचाया.

जनरल साहा ने कहा .हमने पहले उन लोगो को बचाया जो दूरदराज के इलाको में थे और जिनकी जान पर खतरा ज्यादा था.

सेना के बारूद और आयुध भंडार पर बाढ का असर नहीं पडा है. हालांकि कुछ चीजों को हटाकर अन्यत्र ले जाना पडेगा. कुछ यूनिटों को नुकसान पहुंचा है लेकिन हमारे हथियार सुरक्षित हैं.

उन्होने कहा .नागरिक इलाकों में आपात बचाव एवं राहत कार्य के लिए छावनी इलाके में चंद घंटों के अंदर  एक अस्थायी हेलीपैड बनाया गया क्योंकि बाढ के कारण हमारे दो हेलीपैड खराब हो गये
थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment