श्रीनगर से हज की उड़ानें बहाल

Last Updated 20 Sep 2014 07:55:25 PM IST

बाढ़ प्रभावित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से हज के लिए उड़ानें बहाल हो गयी हैं,शनिवार को 550 यात्रियों के साथ विमानों ने सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी.


श्रीनगर से हज की उड़ानें बहाल (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘श्रीनगर से सऊदी अरब के लिए हज की उड़ानें शनिवार से बहाल हो गयी हैं और श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो विमानों ने शनिवार को उड़ान भरी.प्रत्येक विमान में 275 यात्री सवार थे.’’

यात्रियों की सफल हज यात्रा की कामना करते हुए उमर ने कहा कि बाढ़ और भारी बारिश के कारण सामान्य उड़ानें प्रभावित हुई हैं लेकिन खुशी की बात है कि प्रक्रि या फिर से बहाल हो गयी है.

मुख्यमंत्री ने आशा जतायी कि सभी बचे हुए यात्री श्रीनगर से सुगमता से यह पवित्र यात्रा को पूरी करेंगे.

हज और औकाफ मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद ने श्रीनगर हवाई अड्डे से यात्रियों को विदा करते हुए उनकी खुशनुमा यात्रा और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ के कारण पांच सितंबर से श्रीनगर से हज के लिए जाने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment