महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर कांग्रेस-एनसीपी में खींचतान बढ़ी,सोनिया से मिलेंगे शरद

Last Updated 20 Sep 2014 08:31:00 AM IST

सहयोगी दल एनसीपी और कांग्रेस में खींचतान बढ़ गयी है. कांग्रेस बिना एनसीपी से चर्चा किए महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर विचार करेगी.


सोनिया-शरद

सूत्रों के अनुसार इस विषय पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की बैठक हो सकती है.

इस बीच कांग्रेस में टिकटों पर विचार करने वाली केंद्रीय चुनाव समिति के प्रभारी और पार्टी महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बताया है कि हरियाणा और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर विचार करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रखी गई है.

समझा जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा के 25 उम्मीदवारों का फैसला लिया जा सकता है.

वहीं महाराष्ट्र के विषय में कहा जा रहा है कि 60 उम्मीदवारों के नामों पर बात की जाएगी.

महाराष्ट्र के विषय में कहा जा रहा है कि जो सीटें एनसीपी की हैं उन पर केंद्रीय चुनाव समिति अभी विचार नहीं करेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एनसीपी मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि अभी समझौते की संभावनाएं बनी हुई हैं और सोनिया-पवार की भी बैठक संभावित है.

सोनिया गांधी के विदेश में होने से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं हो सकी थी, उनकी मौजूदगी में जो एक बैठक हुई थी, उसमें महाराष्ट्र के 80 नामों पर चर्चा हुई थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment