मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं पर सुप्रीमकोर्ट चिंता जताई

Last Updated 19 Sep 2014 05:42:17 PM IST

सुप्रीमकोर्ट ने मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर एक जनहित याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.


मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग गंभीर समस्या (फाइल फोटो)

मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढा, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति रोहिंगटन एफ नरीमन की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता अजय गौतम की दलीलें सुनने के बाद कहा कि यह मामला बहुत ही गम्भीर है, जिसकी सुनवाई की जाएगी.

हालांकि शीर्ष अदालत ने गौतम को तीन सप्ताह के भीतर याचिका में व्यापक संशोधन करने का निर्देश दिया.

इस बीच न्यायालय ने  वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश त्रिवेदी को मामले में न्याय मित्र बनाया है. याचिकाकर्ता ने देश के विभिन्न हिस्सों में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंगों पर होने वाली दुर्घटनाओं में अनगिनत लोगों, खासकर बच्चों के शिकार होने पर रोक लगाने के उपाय किये जाने का केंद्र सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment