जम्मू कश्मीर की बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 277 हुई

Last Updated 19 Sep 2014 05:41:40 PM IST

जम्मू कश्मीर में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 277 हो गई है.


Omar Abdullah (file photo)

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि मृतकों की संख्या उतनी नहीं होगी जितनी शुरू में आशंका थी.

उमर ने बताया, ‘जम्मू में मरने वालों की संख्या 203 है जिसमें एक बारात को लेकर जा रही बस में सवार 44 लापता लोग शामिल हैं. बस राजौरी जिले में आई बाढ़ में बह गई थी.’

उन्होंने बताया कि बचाव कर्मियों ने कश्मीर घाटी के विभिन्न इलाकों से अब तक 74 शव बरामद किए हैं. जम्मू के 44 व्यक्तियों के अलावा हमें अन्य लोगों के लापता होने की सूचना नहीं मिली है. यदि ऐसा हुआ भी है तो संचार प्रणालियों के काम शुरू करते ही हमें उनका पता चल जाएगा.

उमर ने इस अफवाह को भी खारिज किया कि बाढ़ पीड़ितों के शव को कुत्ते खा रहे हैं या कुछ शव पाक अधिकृत कश्मीर में बहकर चले गए.

उन्होंने बताया, ‘इन सारी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है.’ जम्मू कश्मीर में अब तक की सबसे भीषण बाढ़ आई है जिसने कई जिलों में तबाही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment