डीडी न्यूज एंकर की बड़ी भूल: 'XI Jingping' को कहा 'इलेवन जिंगपिंग', गई नौकरी

Last Updated 19 Sep 2014 03:36:24 PM IST

दूरदर्शन न्यूज चैनल पर प्रसारण के दौरान एक एंकर ने चीन के राष्ट्रपति 'शी जिनपिंग' के नाम को 'इलेवन जिंगपिंग' पड़ डाला.


डीडी न्यूज एंकर की नौकरी गई, XI Jingping को कहा इलेवन जिंगपिंग (फाइल फोटो)

इस पर फौरन ही कार्रवाई करते हुए दूरदर्शन की महानिदेशक (समाचार) अर्चना दत्ता ने उस एंकर का नाम उस सूची से हटा दिया गया है जो अस्थायी एंकरों के लिए तैयार होती है.

अर्चना दत्ता ने कहा कि उन्होंने 'बहुत बड़ी गलती' की थी.

तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को भारत आए चीनी राष्ट्रपति 'शी जिनपिंग' लगातार सभी अखबारों और चैनलों की सुर्खियों में रहे है और ऐसे में एंकर का उनके नाम का गलत उच्चारण करना बड़ी लापरवाही है.

इससे साफ है कि बतौर एंकर उसे दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष के बारे में नहीं पता था यानी कि वे खबरों के प्रति अवेयर नहीं थी.  

वहीं इस खबर पर मीडिया से जुड़े लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी है. कुछ का मानना है कि गलती एंकर की नहीं बल्कि न्यूज एडिटर की है.

न्यूज एडिटर को पहले से ही ये ब्रीफ करना चाहिए था कि चीनी राष्ट्रपति के नाम का उच्चारण कैसे करना है.

गौरतलब है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों भारत के दौरे पर थे. अंग्रेज़ी में उनका नाम शी, एक्सआई (Xi) लिखा जाता है जो रोमन में 'एलेवन' यानी ग्यारह होता है.

ऐसे में उक्त एंकर ने खबर पढ़ते वक्त 'शी जिनपिंग' का नाम 'एलेवन' जिनपिंग पढ़ दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment