64वें जन्मदिन पर मोदी ने मां के हाथ से खाई मिठाई, बाढ़ राहत कोष में दिये 5001 रुपए

Last Updated 17 Sep 2014 08:36:08 AM IST

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन के अवसर पर मां से गांधीनगर जाकर आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी आज 64 साल के हो गए हैं.


मोदी ने मां से लिया आशीर्वाद

जन्मदिन के एक दिन पूर्व ही मोदी गुजरात पहुंच गए. इस खास अवसर पर पीएम मोदी मां से आशीर्वाद लेने गांधीनगर स्थित अपने छोटे भाई के घर पहुंचे जहां पर उनकी मां भी उनके साथ ही रहती हैं.

घर पहुंचकर उन्होंने अपनी मां का पैर छुआ और उनका आशीर्वाद लिया. इस बार मां हीराबेन ने उन्हें शगुन के तौर पर 5001 रुपये दिया जिसे पीएम ने जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत कोष के लिए दे दिया.

मां हीराबेन ने अपने बेटे को मिठाई भी खिलाई. पीएम मोदी पहले घर के बाहर बैठकर अपनी मां का हालचाल जाना. उसके बाद घर के अंदर गए, जहां पर अपने पिता जी की फोटो को स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लिया.

पीएम मोदी बिल्कुल सादगी भरे माहौल में अपनी मां से मिलने केवल दो गाड़ियां ही घर तक ले गए.

प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार वे अपनी मां से मिलने पहुंचे थे.

इसके पूर्व वे मुख्यमंत्री के तौर पर जन्मदिन पर मां से मिलने के लिए गांधीनगर जाते रहे हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी पहले ही कह चुके कि कश्मीर में आयी भीषण बाढ़ के कारण उनका जन्मदिन सादगी से मनाया जाए.

इसके साथ ही उन्हें उनके जापानी समकक्ष शिंजो अबे. यह दोनों नेताओं के बीच विशेष संबंधों का प्रतीक है.

मोदी ने एक पखवाड़े पहले ही जापान का दौरा किया था और उस दौरान दोनों नेताओं के बीच संबंधों की गर्मजोशी दिखी थी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी फोन कर मोदी को जन्मदिन की बधाई दी.

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment