अरबपतियों की सूची: फिसल गये बिड़ला, अंबानी की बादशाहत बरकरार

Last Updated 16 Sep 2014 05:02:33 PM IST

देश में अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी की बादशाहत लगातार तीसरे वर्ष भी बरकरार है लेकिन कुमार मंगलम बिड़ला दो पायदान फिसल गये हैं.


मुकेश अंबानी (फाइल)

शेयर बाजार के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने और डालर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से देश में अरबपतियों की सूची में मुकेश अंबानी की बादशाहत लगातार तीसरे वर्ष भी बरकरार है. वहीं कुमार मंगलम बिड़ला दो पायदान फिसलकर आठवें स्थान पर आ गए हैं.
       
कारोबारी पत्रिका हुरून की भारत के 230 धनकुबेरों की सूची 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी शीर्ष पर बने हुए हैं. पिछले वर्ष की तुलना में उनकी सम्पत्ति 37 प्रतिशत बढकर 1.65 लाख करोड रुपये पर पहुंच गई है.

हालांकि इस दौरान आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला की सम्पत्ति 24 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 61620 करोड रुपये होने के बावजूद वह गत वर्ष के मुकाबले दो स्थान नीचे आ गए हैं.
       
पत्रिका ने कहा कि अंबानी ने अपने रिफाइनरी कारोबार का विस्तार करने के उद्देश्य से 78 हजार करोड रुपये निवेश की मंजूरी दी थी.साथ ही देश के बडे मीडिया संस्थानों में से एक नेटवर्क 18 में अपनी हिस्सेदारी बढाने के लिए 4200 करोड रुपये का निवेश किया था.


       
सूची में फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स के दिलीप शांघवी आर्सेलर मित्तल के एल.एन.मित्तल को पछाड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए है.

गत वर्ष के मुकाबले उनकी सम्पत्ति 43 प्रतिशत की बढकर 1.29 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. इस वर्ष सन फार्मा ने इसी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रैनबैक्सी का अधिग्रहण किया है.

पत्रिका के अनुसार सम्पत्ति में 152 प्रतिशत की बढोतरी के साथअडानी समूह के गौतम अडानी ने शीर्ष दस में जगह बनाई है. उनकी सम्पत्ति 44020 करोड रुपये पर पहुंच गई है. सूची में श्री एल.एन.मित्तल की सम्पत्ति में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 97 हजार करोड रुपये पर आ गई है. वह तीसरे स्थान पर हैं.
       
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी चौथे स्थान पर हैं. उनकी सम्पत्ति गत वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत बढकर 86000 करोड रूपये हो गई है. एचसीएल टेक्नोलाजीज के शिव नादर सम्पत्ति में 40 प्रतिशत की बढत के साथ पांचवें स्थान स्थान पर हैं.
       
हिंदुजा समूह के एस.पी.हिंदुजा 72 हजार करोड़ रुपये की सम्पत्ति के साथ छठे. टाटा संस में सबसे अधिक हिस्सेदारी रखने वाले पलोनजी मिस्त्री सातवें. कुमार मंगलम बिडला आठवें और दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख निजी कंपनी भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल 51320 करोड रुपये की सम्पत्ति के साथ सूची में दो पायदान ऊपर चढकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment