उपचुनाव की मतगणना पूरी , लोकसभा की 3 और 10 राज्यों के 33 असेंबली सीटों के लिए हुआ था मतदान

Last Updated 16 Sep 2014 08:00:03 AM IST

लोकसभा की तीन विधानसभा की 32 सीटों के लिए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है.अब तक आये परिणामों से लगता है कि इस बार मोदी का जादू नहीं चल पाया.

  • 13:10 : नोएडा विधान सभा सीट बीजेपी ने जीती
  • 12:17 : पश्चिम बंगाल में बीजेपी एक सीट जीती
  • 12:07 : यूपी के सहारनपुर की विधान सभा सीट बीजेपी ने जीती
  • 11:48 : मेडक लोकसभा उपचुनाव सीट टीआरएस जीती
  • 11:22 : राजस्थान प्रदेश कांगेस में जश्न का माहौल
  • 11:21 : राजस्थान में 3 विधान सभा सीट कांग्रेस और 1 बीजेपी ने जीती
  • 10:23 : वडोदरा लोकसभा सीट उपचुनाव जीती बीजेपी
  • 9:36 : गुजरात में बीजेपी 6 कांग्रेस 3 पर आगे
  • 9:35 : यूपी बीजेपी 4 सपा 7 सीटों पर आगे
  • 9:16 : राजस्थान में 1 सीट पर बीजेपी और 3 सीट पर कांग्रेस आगे
  • 9:14 : यूपी में सहारनपुर से एसपी प्रत्याशी संजय गर्ग 7 हजार वोटों से आगे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी
  • 9:14 : लखनऊ ईस्ट एसपी प्रत्याशी जूही सिंह 1500 वोटों से आगे. दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन
  • 9:13 : लखनऊ ईस्ट: लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन 1500 वोटों से पीछे
  • 9:13 : यूपी ठाकुरद्वारा में बीजेपी प्रत्याशी रामपाल सिंह 4 हजार वोटों से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नवाबजानस से आगे
  • 9:13 : यूपी विधानसभा उपचुनाव: बहराइच के बलहा से SP प्रत्याशी बंशीधर बौद्ध 1825 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी अक्षयवर से आगे
  • 9:08 : यूपी बीजेपी 5 एसपी 6 पर आगे
  • 9:06 : पश्चिम बंगाल में 1 सीट पर कांग्रेस 1 पर टीएमसी आगे
  • 8:58 : 9 राज्यों में उपचुनाव मतगणना जारी
  • 8:57 : मैनपुरी लोकसभा सीट से एसपी आगे
  • 8:57 : गुजरात बीजेपी 7 कांग्रेस 2 पर आगे
  • 8:55 : यूपी में चरखारी से एसपी उम्मीदवार आगे
  • 8:54 : यूपी में नोएडा से बीजेपी आगे
  • 8:54 : यूपी सहारनपुर से एसपी उम्मीदवार आगे
  • 8:53 : उपचुनावों के शुरुआती रुझान पर बीजेपी आगे
  • 8:53 : यूपी में बीजेपी 6 एसपी 5 सीट पर आगे
  • 8:52 : गुजरात बीजेपी 3 कांग्रेस 3 सीट पर आगे
  • 8:50 : राजस्थान: 3 सीट पर बीजेपी 1 पर कांग्रेस आगे
  • 8:41 : यूपी बीजेपी 6 एसपी 4 सीटों पर आगे
  • 8:40 : 9 राज्यों के उपचुनाव की मतगणना जारी
  • 8:40 : इन उपचुनावों में खासतौर से मोदी और मुलायम की ताकत की आजमाइश होगी
  • 8:40 : 3 लोकसभा और 33 विधान सभा उपचुनाव के नतीजे आना शुरू
  • 8:39 : देश में हुए उपचुनाव की मतगणना में आपका स्वागत है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

इन नतीजों को पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी अगुआई वाली एनडीए सरकार के लिए एक बड़ा टेस्ट माना जा रहा है. लेकिन ये नतीजे सिर्फ मोदी या उनकी सरकार के लिए ही नहीं, बल्कि उन पार्टियों के लिए भी कई मायने में अहम होंगे जो लोक सभा चुनावों में अच्छा परफार्मेंस कर कर पाए थे.

लोक सभा की जिन 3 सीटों के नतीजे आने वाले हैं, उनमें पीएम मोदी के वाराणसी सीट बरकरार रखने के बाद खाली हुई वडोदरा (गुजरात), एसपी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) और के. चंद्रशेखर राव के मुख्यमंत्री बनने से खाली हुई सीट मेडक (तेलंगाना) सीट है.


देश के दस राज्यों में फैली तीन लोकसभा और 33 विधानसभा सीटों पर 13 सितंबर को हुए उपचुनाव में सामान्य से भारी मतदान हुआ था.

इस उपचुनाव को मई में केंद्र सत्ता में आई नरेंद्र मोदी सरकार की लोकप्रियता की एक और परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.

तीन लोकसभा क्षेत्रों वड़ोदरा (गुजरात), मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) जहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई के पौत्र तेज प्रताप सिंह यादव मैदान में हैं और मेडक (तेलंगाना) जहां भाजपा का सत्तारूढ़ टीआरएस से सीधा मुकाबला है वहां क्रमश: 49, 56 और 67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

जहां उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 53 फीसदी मतदान हुआ वहीं गुजरात की नौ विधानसभा सीटों पर 49 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसकी सहयोगी अपना दल सभी 11 सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद लगाए हुए हैं वहीं गुजरात में इस उपचुनाव को नरेंद्र मोदी की उत्तराधिकारी आनंदी बेन पटेल के लिए चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.

राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर 66 फीसदी मतदान हुआ जबकि पश्चिम बंगाल की बशीरहाट दक्षिण और चौरंगी विधानसभा सीटों पर क्रमश: 79.59 और 47.13 फीसदी मतदान हुआ था.

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कांकेर जिले के अनंतगढ़ में 50 फीसदी मतदान हुआ जबकि असम की तीन विधानसभा सीटों पर 70 फीसदी मतदान हुआ. वहीं त्रिपुरा की मनु सीट पर 87 फीसदी मतदान हुआ.

आंध्र प्रदेश की नंदीगाम विधानसभा सीट पर 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. वहां तेदेपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.

मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. यह सीट मुलायम सिंह यादव के मैनपुरी और आजमगढ़ सीट पर जीतने के बाद आजमगढ़ सीट को अपने पास रखने के बाद खाली हुई थी. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए भी चुनौती हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी की शानदार सफलता के पीछे उन्हें मुख्य रणनीतिकार माना जाता है.

मैनपुरी में बसपा और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इससे सपा के तेज प्रताप सिंह यादव और भाजपा के शिव सिंह शाक्य के बीच सीधा मुकाबला है.

जहां लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाने वाली बसपा उत्तर प्रदेश में यह उपचुनाव नहीं लड़ रही है वहीं कांग्रेस और सपा ने सभी 11 विधानसभा सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं और भाजपा वहां 10 और उसकी सहयोगी अपना दल एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रही है.

पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत घट गया है.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि शाम छह बजे तक बशीरहाट दक्षिण विधानसभा सीट पर 79.59 फीसदी और चौरंगी सीट पर 47.13 फीसदी मतदान हुआ.

मई में हुए लोकसभा चुनाव में बशीरहाट दक्षिण सीट पर 85.22 फीसदी जबकि चौरंगी सीट पर 57.72 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. साल 2011 के पिछले विधानसभा में इन दोनों सीटों पर क्र मश: 86.98 और 54.34 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.

तृणमूल कांग्रेस की नैना बंदोपाध्याय, भाजपा के रितेश तिवारी, माकपा के फैयाज अहमद खान और कांग्रेस के संतोष पाठक चौरंगी सीट पर चुनाव मैदान में हैं. बशीरहाट दक्षिण पर भाजपा के शामिक भट्टाचार्य, तृणमूल कांग्रेस की ओर से फुटबॉलर दीपेंदु बिास, कांग्रेस के असित मजूमदार और माकपा की तरफ से मृणाल चक्रवर्ती चुनाव मैदान में हैं.

मेडक लोकसभा सीट पर टीआरएस उम्मीदवार के प्रभाकर रेड्डी का भाजपा के टी जयप्रकाश रेड्डी से मुकाबला है. के सी चंद्रशेखर राव के मुख्यमंत्री बनने से यह सीट खाली हुई है.

मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव चिंतामडका में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

नंदीगाम में दिन के उत्तरार्ध में मतदान ने गति पकड़ी और 65 फीसदी के आंकड़े को पार किया. यह उपचुनाव निर्वाचित विधायक तंगीराला प्रभाकर की मौत हो जाने की वजह से हो रहा है. प्रभाकर की पुत्री सौम्या तेलगू देशम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस से बी बाबू राव मैदान में हैं.

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी डी सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले की अनंतगढ़ सीट पर 49.96 फीसदी मतदान हुआ. वह सीट राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के कब्जे में थी.

नक्सली खतरे के बावजूद तकरीबन 77 फीसदी मतदाताओं ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment