चीनी राष्ट्रपति के रात्रिभोज में गुजराती व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम

Last Updated 16 Sep 2014 02:07:10 AM IST

गुजरात सरकार ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सम्मान में आयोजित हाने वाले रात्रिभोज में सिर्फ गुजराती व्यंजन शामिल होंगे.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (फाइल फोटो)

अपनी पहली यात्रा पर अहमदाबाद आ रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के सम्मान में आयोजित हाने वाले रात्रिभोज के संबंध में लगाए जा रहे अटकलों को विराम देते हुए गुजरात सरकार ने कहा कि भोज में सिर्फ गुजराती व्यंजन शामिल होंगे.

शी बुधवार को अहमदाबाद पहुंच रहे हैं.

साबरमती के तट पर वरिष्ठ मंत्री नितिन पटेल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जानता हूं आप सभी जानने को उत्सुक हैं कि रात्रिभोज में शी चिनफिंग को क्या परोसा जाएगा. मैं आपको बता दूं कि रात्रिभोज में सिर्फ गुजराती व्यंजन शामिल होंगे. नदी तट पर स्थित उद्यान में बने मुख्य गुंबद के नीचे रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा.’’

पटेल के अनुसार, रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दोनों पक्षों से कुल 22 वीवीआई अतिथियों के भोजन की व्यवस्था की जाएगी.

शी की 17 सितंबर की यात्रा से पहले नदी तट पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे पटेल ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों से 11-11 सदस्य होंगे, कुल 22 सदस्य होंगे. हमारे 11 अतिथियों में प्रधानमंत्री, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और कई मंत्री शामिल होंगे.’’

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि बुधवार को अपराह्न ढ़ाई बजे शी अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेगे.

पटेल ने बताया, ‘‘हवाई अड्डे पर हमारे राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्री चिनफिंग का स्वागत करेंगे तथा उन्हें सलामी गारद दी जाएगी. फिर उन्हें ग्रैंड हयात होटल ले जाया जाएगा. मोदी चिनफिंग के साथ करीब 20 मिनट की बातचीत करेंगे.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment