SC से लगे झटके के बाद यूनियन बैंक के फैसले को चुनौती देगा किंगफिशर

Last Updated 02 Sep 2014 09:46:55 PM IST

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका मंगलवार को खारिज होने के कुछ घंटे के ही अंदर किंगफिशर एयरलाइन्स ने कहा कि वह बैंक के उस फैसले को जोरदार चुनौती देगी.


यूनियन बैंक के फैसले को चुनौती देगा किंगफिशर (फाइल फोटो)

विजय माल्या की स्वामित्व वाली कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘किंगफिशर एयरलाइन्स और इसके निदेशक यूबीआई के फैसले को जोरदार चुनौती देंगे और वे यूबीआई को कथित तौर पर 7.5 करोड़ रुपए का भुगतान न करने के लिए जानबूझकर कर्ज न चुकाने का आरोप खारिज करते हैं’’.
   
यूबी समूह के उपाध्यक्ष (कापरेरेट कम्यूनिकेशंस) प्रकाश मीरपुरी ने कहा ‘‘किंगफिशर एयरलाइन्स और इसके निदेशकों को यूबीआई के सामने अपने वकीलों के जरिए अपना मामला पेश करने का कोई मौका नहीं दिया गया और जब कानूनी तरीके से
प्रतिनिधित्व के सवाल को चुनौती दी जा रही थी बैंक ने जल्दी में इकतरफा फैसला कर दिया’’.
   
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यूबीआई ने किंगफिशर एयरलाइन्स और इसके प्रवर्तक विजय माल्य को जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाला करार दिया है और वह ऐसा करने वाला पहला सार्वजनिक बैंक है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment