सरकार मोटर वाहन विधेयक को अगले सत्र में पारित कराना सुनिश्चित करेगी: गडकरी

Last Updated 02 Sep 2014 03:59:07 PM IST

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि नया मोटर वाहन विधेयक संसद के अगले सत्र में पारित हो जाय.


सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने प्रेट्र को बताया, ‘‘हम न केवल विधेयक को पेश करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि यह शीतकालीन सत्र में पारित हो जाय.’’

उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय नए विधेयक पर पहले ही बहुत काम कर चुका है. यह मौजूदा समय में पुराने पड़ चुके कानून का कायापलट करेगा और ऐसी व्यवस्था स्थापित करेगा जिससे देश की सड़कें ज्यादा सुरक्षित हों और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाय.

वर्तमान में मोटर वाहन क्षेत्र पर 1988 का मोटर वाहन कानून लागू है और इसके कई ऐसे प्रावधान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रभावी नहीं हैं. आखिरी बार इस कानून में 2001 में संशोधन किया गया था.

नए विधेयक के मसौदे के मुताबिक, यातायात नियमों का बार बार उल्लंघन करने पर व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा.

गडकरी ने कहा कि नया कानून बनने पर सड़क दुर्घटना में हादसों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आएगी. भारत में हर साल करीब 1.4 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment