दिल्ली में जानलेवा इबोला का अटैक, मिले छह मरीज!

Last Updated 02 Sep 2014 10:42:10 AM IST

पश्चिमी अफ्रीकी देशों मे आतंक मचाने वाले इबोला वायरस ने देश की राजधानी दिल्ली मे दस्तक दे दी है.


जानलेवा इबोला का अटैक (file photo)

अफ्रीकी देशो से आए 181 यात्रियों में से छह यात्रियों को वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी.

मंत्रालय ने बताया कि आज की तारीख में 816 यात्रियों में इबोला वायरस होने का संदेह है जिनपर नजर रखी जा रही है. सभी राज्यों को अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए कहा गया है.

वहीं, पश्चिम बंगाल के रायगंज में एक युवक को तेज बुखार के चलते अस्पताल मं भर्ती करवाया गया है. अस्पताल ने युवक की रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी है.

बिहार में मिला इबोला संदिग्ध

इबोला अफ्रीका से भारत तक पहुंच गया है. मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है, जहां एक इबोला संदिग्ध पाया गया है.

अफ्रीकी देश लाइबेरिया से 27 अगस्त को वापस आए विरेंद्र सिंह में इबोला वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं. गौरतलब है कि लाइबेरिया से ही यह वायरस पूरे विश्व में फैला है. जिले के लोमी चोर गांव के रहने वाले सिंह में लक्षण पाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में खौफ पैदा हो गया है. सिंह की मेडिकल रिपोर्ट में लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल बुला लिया गया है.

इतना ख़तरनाक क्यों है इबोला?

पश्चिम अफ़्रीकी देशों गिनी, सियेरा लियोन और नाइजीरिया में इबोला वायरस के संक्रमण के अब तक क़रीब 930 लोगों की मौत हो चुकी है. लाइबेरिया ने इस बीमारी के चलते आपातकाल घोषित कर दिया है.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इबोला एक क़िस्म की वायरल बीमारी है. इसके लक्षण हैं अचानक बुख़ार, कमज़ोरी, मांसपेशियों में दर्द और गले में ख़राश.

ये लक्षण बीमारी की शुरुआत भर होते हैं. इसका अगला चरण है उल्टी होना, डायरिया और कुछ मामलों में अंदरूनी और बाहरी रक्तस्राव.

मनुष्यों में इसका संक्रमण संक्रमित जानवरों, जैसे, चिंपैंजी, चमगादड़ और हिरण आदि के सीधे संपर्क में आने से होता है.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़, उष्णकटिबंधीय बरसाती जंगलों वाले मध्य और पश्चिम अफ़्रीका के दूरदराज़ गांवों में यह बीमारी फैली. पूर्वी अफ़्रीका की ओर कांगो, युगांडा और सूडान में भी इसका प्रसार हो रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment