कोलकाता की मशहूर चटर्जी इंटरनेशनल बिल्डिंग में आग, बिल्डिंग में फंसे लोग कपड़े दिखाकर मांग रहे हैं मदद

Last Updated 02 Sep 2014 09:23:38 AM IST

कोलकाता की मशहूर चटर्जी इंटरनेशनल बिल्डिंग में आग लग गई है, इस बिल्डिंग के 15वें और 16वें फ्लोेर पर ये भीषण आग लगी है.


कोलकाता की चटर्जी इंटरनेशनल बिल्डिंग में आग (फाइल फोटो)

यह इलाका काफी व्यस्ततम है. आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच आग को बुझाने में लगी हैं.

पार्क स्ट्रीट स्थित 24 फ्लोर वाली चटर्जी  बिल्डिंग में ज्यादातर सरकारी दफ्तर हैं. कुछ घर भी हैं, जहां लोगों के फंसे होने की सूचना मिली है.

पुलिस के मुताबिक चूंकि आग ऑफिस खुलने के पहले ही लगी है इसलिए लोगों के फंसे होने की संभावना कम है. हालांकि फ्लोर पर कुछ लोग हैं, जो फंसे हुए हैं और कपड़े दिखाकर मदद मांग रहे हैं.

वाणिज्यिक बिल्डिंग होने की वजह से इस इमारत की सभी मंजिलों पर सिर्फ कंपनियों के ऑफिस हैं.

जिससे बिल्डिंग के भीतर किसी के भी फंसे होने की आशंका कम ही है. बताया जा रहा है कि आग इमारत की 15वीं और 16वीं मंजिल पर लगी है.

जिससे इमारत की दोनों मंजिलें में रखे सामान और सारे कागजात जल कर पूरी तरह खाक हो गई हैं.

कुछ लोग इस बिल्डिंग में फंसे हुए हैं और अपनी जान बचाने  के लिए कपड़े दिखाकर मदद मांग रहे हैं.

चटर्जी इंटरनेशनल बिल्डिंग पार्क स्ट्रीट म्यूज़ियम के पास है.बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है.

इस बिल्डिंग में कई बड़े कार्पोरेट ऑफिस हैं.बिल्डिंग की लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया है.

आग किन कारणों से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है.

शहर का व्यस्ततम इलाका होने के बावजूद आग बुझाने के लिए यातायात रोक दिया गया है जिससे राहत व बचाव कार्य जल्द किया जा सके.
 
फायर फाइटर्स हाइड्रोलिक सीढ़ियों की मदद भी ले रहे हैं, ताकि फंसे लोगों को निकाला जा सके.

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment