तसलीमा को मिला एक साल का वीजा, अगस्त 2015 तक भारत में रहने की मिली अनुमति

Last Updated 01 Sep 2014 09:36:36 PM IST

विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन को केंद्र ने एक साल का वीजा दिया है और उन्हें अगस्त 2015 तक भारत में रहने की अनुमति दी है.


अब अगस्त 2015 तक भारत में रह सकेगी तसलीमा (फाइल फोटो)

तसलीमा 1994 से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं. 51 वर्षीय लेखिका को पिछले महीने गृह मंत्रालय ने दो महीने का अस्थायी वीजा दिया था जब गृह मंत्रालय ने उनके वीजा आवेदन की जांच की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया.
   
गृह मंत्रालय के अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘लेखिका का वीजा अगस्त 2015 तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है’’.
   
भारत द्वारा दो महीने का वीजा देने का फैसला करने के बाद तसलीमा ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से दो अगस्त को मुलाकात की थी. उस वक्त गृह मंत्री ने दीर्घावधि के वीजा की उनकी अर्जी पर विचार करने का आश्वासन दिया था.
   
तसलीमा को कथित इस्लाम विरोधी विचार के लिए चरमपंथी संगठनों से हत्या की धमकी के मद्देनजर 1994 में बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था.
   
तसलीमा अब स्वीडन की नागरिक हैं. उन्हें साल 2004 से लगातार भारत से वीजा मिल रहा है.

वह 1994 से निर्वासित जीवन गुजार रही हैं और पिछले दो दशकों से अमेरिका, यूरोप और भारत में रह रही हैं. हालांकि, कई अवसरों पर उन्होंने भारत में और खासतौर पर कोलकाता में स्थायी तौर पर रहने की अपनी इच्छा जताई है.
   
उनकी कृतियों के खिलाफ मुस्लिमों के एक तबके के हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर लेखिका को 2007 में कोलकाता छोड़ना पड़ा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment