क्या कुमार मंगलम को कोयला ब्लॉक आवंटन में कानून का पालन हुआ : अदालत

Last Updated 01 Sep 2014 03:36:36 PM IST

दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने सीबीआई से पूछा कि क्या कुमार मंगलम बिड़ला को कोयला ब्लॉक आवंटित करते समय कानून का पालन किया गया था.


Coal Block Allocation (file photo)

हिंडाल्को आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी है.

सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में बिड़ला, पूर्व केंद्रीय कोयला सचिव पी सी पारेख और अन्य को आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार के आरोप में नामजद किया था.

सीबीआई द्वारा दाखिल की गई समापन रपट पर सुनवाई करते हुए अदालत ने यह स्पष्टीकरण मांगा है. समापन रपट गुरुवार को दाखिल की गई थी. सीबीआई ने इस रपट में कहा है कि जांच के दौरान मिले सबूतों से यह साबित नहीं होता कि प्राथमिकी में नामजद व्यक्तियों के ऊपर लगाया गया आरोप सही है.

हिंडाल्को एशिया में एल्युमिनियम की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनियों में से एक है. सीबीआई से यह भी पूछा गया कि क्या इस मामले में आपराधिकता का कोई तत्व भी है.

जांच अधिकारियों ने जवाब देने के लिए समय मांगा है. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment