जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगाई SPG को फटकार

Last Updated 29 Aug 2014 08:05:18 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में अपने सिक्यॉरिटी गार्ड से खफ़ा हो गए कि उसकी फटकार लगा दी.


जब पीएम मोदी ने लगाई SPG को फटकार (फाइल फोटो)

मोदी शायद इस बात से नाराज हुए कि वह सिक्यॉरिटी गार्ड कैमरे और उनके बीच में आ गया था.

दरअसल गुरुवार को जब प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जन-धन योजना के उद्घाटन के लिए विज्ञान भवन पहुंचे तो रक्षा व वित्त मंत्री अरुण जेटली और वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन उनके स्वागत के लिए खड़े थे.

जैसे ही प्रधानमंत्री अपनी बीएमडब्ल्यू कार से उतरे, स्वागत में खड़े लोग उन्हें फूल देने लगे.

वित्त मंत्री अरुण जेटली उस समय प्रधानमंत्री की अगवानी के लिए मौजूद थे. मगर एसपीजी कमांडो के सुरक्षा घेरे की वजह से अगवानी का यह पूरा दृश्य टीवी कैमरों में कैद नहीं हो सका और वित्त मंत्री को भी असुविधा हुई.

प्रधानमंत्री इस पर नाराज हो गए और उन्होंने एसपीजी से तत्काल कैमरों के सामने से हटने को कहा. साथ ही कमांडो से खुद से थोड़ी दूरी बनाने को भी कह दिया.

दरअसल एसपीजी कमांडो कानून के तहत प्रधानमंत्री के चारो तरफ मानव दीवार बनाते हैं. मगर नरेंद्र मोदी इसमें यकीन नहीं करते और वह लोगों से सीधे मुखातिब होते हैं.

उन्होंने वहीं दो टूक कह दिया कि उनके व मंत्रियों के बीच में एसपीजी न आए. एसपीजी के निदेशक को भी प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसे प्रशिक्षित लोगों को सुरक्षा में लगाने के लिए कहा गया है जो उनके और जनता के बीच में न आए.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment