'गांव-गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का संकल्प':प्रधानमंत्री

Last Updated 21 Aug 2014 06:21:00 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्‍ट्र के मौडा में सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्‍ट का उद्घाटन करने पहुंचे, कार्यक्रम में सीएम पृथ्‍वीराज चव्‍हाण नहीं आए.


'गांव-गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का संकल्प':प्रधानमंत्री

गौरतलब है कि मोदी के कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम हुड्डा को हूट किए जाने के बाद कांग्रेस ने अपने मुख्‍यमंत्रियों को पीएम के कार्यक्रम से दूर रहने का निर्देश दिया था.

वहीं, गुरुवार को ही रांची में आयोजित एक अन्‍य कार्यक्रम में पीएम की मौजूदगी में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भी हूट किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि विकास के लिए बिजली जरूरी है.सरकार ने गांव-गांव में चौबीस घंटे बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया है और इसे पूरा करने के लिए हम जी-जान से जुटे हुए हैं.

हिंदुस्तान के नागरिक की हथेली में हो सरकार: नरेंद्र मोदी  

मोदी ने कहा कि बिजली न मिलने के कारण किसान आत्महत्या करने की स्थिति तक पहुंच जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करते हुए किसानों की दुर्दशा का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि किसानों को जन-धन योजना से लाभ मिलेगा. बिजली से पानी की समस्या का समाधान होगा और किसान आत्महत्या नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि 24 घंटे बिजली देकर गांव के जीवन को बदलना है. मोदी ने लोगों को बिजली बचाने की भी नसीहत दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment