भारत संग अमेरिका के संबंध मजबूत करने के लिए मिले केरी और सुषमा

Last Updated 31 Jul 2014 04:56:05 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने पांचवें भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता की अध्यक्षता की.


केरी

इस दौरान दोनों पक्षों ने सुरक्षा और ऊर्जा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ‘बदलाव वाले पहल’ पर चर्चा की.

दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली जिसके बाद दोनों देशों के ऊर्जा एवं व्यापार सहित विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता हुई.

वार्ता से पहले केरी ने वाणिज्य सचिव पेन्नी प्रीत्जेकर के साथ वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की.

नयी सरकार के सत्ता में आने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री की राजनीतिक स्तर पर यह पहली उच्चस्तरीय वार्ता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे से दो महीने पहले हुई इस बैठक का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों में जोश भरना है जो यूपीए सरकार के अंतिम वर्षों में गति खोती प्रतीत हो रही थी.

 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment