गडकरी जासूसी मुद्दे पर सांसद नहीं हुए सैटिस्फाइड, मोदी से मांगी सफाई

Last Updated 30 Jul 2014 09:46:24 PM IST

कांग्रेस ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर की जासूसी के मुद्दे को संसद में फिर उठाएगी.


गडकरी

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कल भी संसद में इस मुद्दे को उठायेंगे. इस पर चर्चा होनी चाहिए. हमें शक है कि कोई आंतरिक एजेंसी जासूसी में संलिप्त है.’

उन्होंने कहा कि अगर मंत्री की जासूसी हो रही है तो यह शक पैदा करता है कि हो सकता है कि विपक्षी दलों के नेता और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी इसका सामना कर रहे हों. इसलिए हमारा कहना है कि एक जज से इसकी जांच होनी चाहिए. जांच विश्वस्नीय होना चाहिए.

आजाद ने कल इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस द्वारा प्रश्नकाल को स्थगित किये जाने पर जोर देने की संभावनाओं से भी इंकार नहीं किया.

कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधा और उनसे इस मुद्दे पर बयान देने की मांग की.
 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment